फतेहपर में छेड़खानी से क्षुब्ध नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

By भाषा | Updated: October 16, 2021 22:19 IST2021-10-16T22:19:53+5:302021-10-16T22:19:53+5:30

Angry minor girl commits suicide in Fatehpar due to molestation | फतेहपर में छेड़खानी से क्षुब्ध नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

फतेहपर में छेड़खानी से क्षुब्ध नाबालिग लड़की ने की आत्महत्या

फतेहपुर (उप्र), 16 अक्टूबर फतेहपुर जिले के मलवां थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की ने कथित तौर पर छेड़खानी से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया और उसकी मौत हो गई।

मलवां थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविन्द सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 15 साल की लड़की ने शुक्रवार की देर रात जहरीला पदार्थ खा लिया था, जिसके बाद शनिवार को इलाज के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गयी।

उन्होंने लड़की के परिजनों के हवाले से बताया कि शुक्रवार की देर रात 15 वर्षीय किशोरी के साथ गांव के ही एक युवक ने छेड़खानी थी। इसका उलाहना देने पर आरोपी के परिजनों ने पीड़ित परिवार को धमकाया था, शायद इसी से क्षुब्ध होकर लड़की ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया और शनिवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।

सिंह ने बताया कि मृत लड़की के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry minor girl commits suicide in Fatehpar due to molestation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे