BJP नेता को 'परशुराम' ने पहनाई जूते-चप्पल की माला, इस वजह से था नाराज

By IANS | Updated: January 8, 2018 10:47 IST2018-01-08T10:46:12+5:302018-01-08T10:47:35+5:30

दिनेश शर्मा को जूते-चप्पल की माला पहनाने वाले परशुराम का दावा है कि वह वर्ष 1955 से भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए हैं।

angry man offers shoes garland for bjp candidate dinesh lalchand sharma in mp | BJP नेता को 'परशुराम' ने पहनाई जूते-चप्पल की माला, इस वजह से था नाराज

bjp leader

मध्य प्रदेश के धार जिले के धामनौद में हो रहे नगरीय निकाय के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश शर्मा को रविवार को प्रचार के दौरान उस समय अजीब स्थिति का सामना करना पड़ा, जब एक बुजुर्ग ने उन्हें जूते-चप्पल की माला पहना दी। 

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक, भाजपा के धामनौद नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार दिनेश शर्मा रविवार को वार्ड एक के गुलझरा इलाके में जनसंपर्क कर रहे थे। कई लोग उन्हें फूल-मालाएं पहना रहे थे, तभी एक बुजुर्ग ने उनके गले में जूते-चप्पल की माला डाल दी। वह अपने वार्ड की पानी संबंधी समस्या का निदान न होने से नाराज था।

शर्मा को जूते-चप्पल की माला पहनाने वाले परशुराम का दावा है कि वह वर्ष 1955 से भाजपा की विचारधारा से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि पिछली परिषद भाजपा की थी, तब वार्ड की महिलाएं पानी की समस्या को लेकर अध्यक्ष के निवास पर गई थीं तो उन महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज हो गया था। इन महिलाओं में परशुराम की पत्नी भी थीं। उन्हें रात 11 बजे धरमपुरी थाने जाना पड़ा था। इससे वे नाराज थे।

वहीं, भाजपा के प्रदेश के मुख्य प्रवक्ता दीपक विजयवर्गीय ने बुजुर्ग की इस हरकत का ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ते हुए कहा कि जब कांग्रेस में हताशा व निराशा होती है, तो उसके लोग ऐसी ही साजिश रचते हैं। 

Web Title: angry man offers shoes garland for bjp candidate dinesh lalchand sharma in mp

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे