मायके जाने की जिद से क्षुब्ध पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की

By भाषा | Updated: December 21, 2021 13:04 IST2021-12-21T13:04:02+5:302021-12-21T13:04:02+5:30

Angry husband killed his wife by slitting her throat due to her insistence on going to her maternal home. | मायके जाने की जिद से क्षुब्ध पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की

मायके जाने की जिद से क्षुब्ध पति ने पत्नी की गला काटकर हत्या की

सहारनपुर (उप्र), 21 दिसंबर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में मंगलवार को एक पति ने अपनी पत्नी की कथित तौर पर गला काटकर हत्या कर दी। वह पत्नी के मायके जाने की जिद से कथित तौर पर क्षुब्ध था। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) राजेश कुमार ने बताया कि जानकारी के मुताबिक जिले के शेखपुरा कदीम इलाके के मोहल्ला तेलीपुरा निवासी कलीम की शादी दो साल पहले शमा से हुई थी। कलीम मजदूरी करता है। गत कई दिनों से शमा मायके जाने की जिद कर रही थी जिससे वह क्षुब्ध था।

उन्होंने बताया कि सोमवार को शमा का भाई बहन को मायके ले जाने के लिए पहुंचा था जिसे लेकर कलीम और शमा के भाई के बीच कहासुनी और मारपीट भी हुई थी। कुमार ने बताया कि मारपीट के बाद शमा का भाई लौट गया था। इसी बात को लेकर आज सुबह भी पति-पत्नी में झगड़ा हुआ और कलीम ने गुस्से में शमा के गले पर चाकू से वार कर हत्या कर दी।

उन्होंने बताया कि घटना के बाद से कलीम फरार है।सूचना पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के भाई की तहरीर पर प्राथिमिकी दर्ज कर आरोपी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry husband killed his wife by slitting her throat due to her insistence on going to her maternal home.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे