बीड़ी लाने में हुई देर पर गुस्साए पिता ने बेटे को जिंदा जलाया

By भाषा | Updated: January 21, 2021 15:37 IST2021-01-21T15:37:38+5:302021-01-21T15:37:38+5:30

Angry father burnt son alive for delay in bringing bidi | बीड़ी लाने में हुई देर पर गुस्साए पिता ने बेटे को जिंदा जलाया

बीड़ी लाने में हुई देर पर गुस्साए पिता ने बेटे को जिंदा जलाया

हैदराबाद, 21 जनवरी दुकान से बीड़ी लाने में हुई देर से गुस्साए पिता ने अपने 10 साल के बेटे को कथित रूप से जिंदा जला दिया। पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि बच्चे की अस्पताल में मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बच्चे को 17 जनवरी की रात को जिंदा जलाया गया। आरोपी पिता बच्चे की पढ़ाई को लेकर भी नाराज था।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 90 प्रतिशत जली अवस्था में बच्चे को नाजुक हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार की रात उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि शराबी पिता ने अपने घर में कथित रूप से बच्चे पर तारपीन का तेल डाला और माचिस से अपनी बीड़ी जलाने के बाद उसी तीली से बच्चे को आग लगा दी।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry father burnt son alive for delay in bringing bidi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे