बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने उसका सिर काटा, गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 4, 2021 00:33 IST2021-03-04T00:33:49+5:302021-03-04T00:33:49+5:30

Angry father beheaded by daughter's love affair, arrested | बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने उसका सिर काटा, गिरफ्तार

बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने उसका सिर काटा, गिरफ्तार

हरदोई (उत्तर प्रदेश), तीन मार्च जिले के मंझिला थाना इलाके में बेटी के प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने तेज धार हथियार से उसका सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि घटना बुधवार शाम मंझिला थाना क्षेत्र के एक गांव की है। आरोपी सर्वेश ने धारदार हथियार से अपनी 17 वर्षीय बेटी का सिर काट कर उसकी हत्या कर दी। बाद में उसका कटा हुआ सिर लेकर पैदल थाने की ओर चल पड़ा।

पुलिस ने बताया कि रास्ते में कुछ पुलिसकर्मियों ने उसे देखा और इसके बाद उसे थाने ले जाया गया जहां उसने पुलिस को सारी बात बतायी और अपना अपराध स्वीकार किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry father beheaded by daughter's love affair, arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे