गंगा पूजन में मुख्य सचिव को देख संत हुए नाराज़

By भाषा | Updated: April 6, 2021 18:59 IST2021-04-06T18:59:53+5:302021-04-06T18:59:53+5:30

Angry after seeing the Chief Secretary in Ganga Pujan | गंगा पूजन में मुख्य सचिव को देख संत हुए नाराज़

गंगा पूजन में मुख्य सचिव को देख संत हुए नाराज़

हरिद्वार, छह अप्रैल महाकुंभ—2021 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर हुए गंगा पूजन के दौरान उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओम प्रकाश को देखकर संत खफा हो गए।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने मुख्य सचिव की मौजूदगी पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि गंगा पूजन में केवल हरिद्वार के जिलाधिकारी, मेलाधिकारी, मेला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुख्यमंत्री, अखाड़ा परिषद और गंगा सभा के अलावा और किसी को आने का अधिकार नहीं है ।

हालांकि, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा संतों को नमन कर शांत होने का आग्रह करने पर संत शांत हो गए ।

बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए महंत गिरी ने कहा कि मुख्य सचिव के कारण ही पूरा कुंभ मेला बिगड़ा है।

महंत ने कहा कि उनका मेले में पूजन में आने का कोई कार्यक्रम नहीं था, फिर भी वह आए। उन्होंने कहा कि यह गलत परंपरा है ।

श्री गंगा सभा की ओर से महाकुंभ—2021 के सफल और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए हरकी पैड़ी ब्रह्मकुंड पर हुए महापूजन में मुख्यमंत्री रावत के साथ ही श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों और 13 अखाड़ों के प्रतिनिधि साधु-संतों ने अपने-अपने स्थान पर कलश, शंख, घंटी एवं पूजन सामग्री के साथ मां गंगा का पूजन किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Angry after seeing the Chief Secretary in Ganga Pujan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे