आंध्र प्रदेश: सरकार ने DGP रैंक के IPS अधिकारी को देशद्रोह के संदेह में किया निलंबित
By भाषा | Updated: February 9, 2020 06:13 IST2020-02-09T06:13:38+5:302020-02-09T06:13:38+5:30
आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार रात पुलिस महानिदेशक रैंक के आईपीएस अधिकारी ए.बी. वेंकटेश्वर राव को कथित तौर पर ‘देशद्रोह के कृत्यों के जरिए’ राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘खतरे में डालने’ के कारण निलंबित कर दिया।

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)
आंध्र प्रदेश सरकार ने शनिवार रात पुलिस महानिदेशक रैंक के आईपीएस अधिकारी ए.बी. वेंकटेश्वर राव को कथित तौर पर ‘देशद्रोह के कृत्यों के जरिए’ राष्ट्रीय सुरक्षा को ‘खतरे में डालने’ के कारण निलंबित कर दिया।
ये आरोप तब के हैं जब वह राज्य खुफिया सेवा के प्रमुख थे। मुख्य सचिव नीलम साहनी ने पुलिस महानिदेशक गौतम स्वांग की रिपोर्ट के आधार पर यह आदेश जारी किया।
इसमें राव पर सुरक्षा उपकरणों की खरीद की प्रक्रिया में ‘गंभीर कदाचार’ के आरोप लगाए गए हैं।