आंध्र प्रदेश: खदान विस्फोट मामले में वाई एस प्रताप रेड्डी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: May 11, 2021 20:40 IST2021-05-11T20:40:09+5:302021-05-11T20:40:09+5:30

Andhra Pradesh: YS Pratap Reddy arrested in mine blast case | आंध्र प्रदेश: खदान विस्फोट मामले में वाई एस प्रताप रेड्डी गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश: खदान विस्फोट मामले में वाई एस प्रताप रेड्डी गिरफ्तार

अमरावती, 11 मई आंध्र प्रदेश के कडपा जिले में चूना पत्थर की एक खदान में आठ मई को हुए विस्फोट से जुड़े मामले में मंगलवार को वाई एस प्रताप रेड्डी को गिरफ्तार किया गया, जो मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी के रिश्तेदार हैं। इस घटना में 10 मजदूरों की मौत हो गई थी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि प्रताप रेड्डी के पास जिलेटिन छड़ों को प्राप्त करने का लाइसेंस था, जो कडपा जिले में सिम्हाद्रिपुरम और पुलिवेंदुलु समेत कई स्थानों पर खदानों का संचालन करते हैं।

उन्होंने बताया कि यह हादसा तब हुआ था जब मामिल्लापल्ली गांव के बाहर स्थित चूना पत्थर की खदान में जिलेटिन की छड़ों की खेप उतारी जा रही थी।

कडपा जिले के पुलिस अधीक्षक के अंबुराजन ने कहा कि जिलेटिन की छड़ों की ढुलाई के दौरान कोई सावधानी नहीं बरती गई, जिसके कारण यह विस्फोट हुआ।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में प्रताप रेड्डी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

चूना पत्थर खदान के संचालक सी नागेश्वर रेड्डी और प्रबंधक को भी गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने कहा कि मामले में जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh: YS Pratap Reddy arrested in mine blast case

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे