आंध्र प्रदेश में सात महीने से अधिक समय में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:50 IST2021-01-25T20:50:07+5:302021-01-25T20:50:07+5:30

Andhra Pradesh reported the lowest number of infections in more than seven months | आंध्र प्रदेश में सात महीने से अधिक समय में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

आंध्र प्रदेश में सात महीने से अधिक समय में संक्रमण के सबसे कम मामले सामने आए

अमरावती, 25 जनवरी आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह नौ बजे तक पिछले 24 घंटों के दौरान 27,717 लोगों की कोविड-10 जांच की गई, जिनमें से केवल 56 लोग ही वायरस से संक्रमित पाए गए।

राज्य में बीते सात महीने से अधिक समय में एक दिन में सामने आए संक्रमण के मामलों की यह सबसे कम संख्या रहै।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार राज्य में दिनभर में 141 लोग संक्रमण से उबरे हैं और दो रोगियों की मौत हुई है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 1.29 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी हैं, जिनमें से कुल 8,87,066 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। संक्रमण की दर 6.87 प्रतिशत है।

बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य में अब तक 8,78,528 लोग संक्रमण से उबर चुके हैं। 7,149 रोगियों की मौत हो चुकी है। उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,389 है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh reported the lowest number of infections in more than seven months

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे