आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियां शुरू कीं
By भाषा | Updated: May 29, 2021 15:40 IST2021-05-29T15:40:51+5:302021-05-29T15:40:51+5:30

आंध्र प्रदेश सरकार ने कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका के मद्देनजर तैयारियां शुरू कीं
अमरावती (आंध्रप्रदेश), 29 मई कोरोना वायरस की तीसरी लहर और इससे बड़े पैमाने पर बच्चों के प्रभावित होने की आशंका के बीच आंध्र प्रदेश सरकार ने इससे निपटने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
इस दिशा में सभी तकनीकी और चिकित्सा मुद्दों पर सरकार को सलाह देने और विभिन्न प्रोटोकॉल तैयार करने तथा चिकित्सा, नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मियों के लिए व्यापक प्रशिक्षण आयोजित करने के वास्ते विशेषज्ञों की एपी बाल चिकित्सा कोविड-19 कार्य बल (टास्क फोर्स) का गठन किया गया है।
यह कार्यबल अस्पतालों में सुविधाएं, बच्चों के लिए ऑक्सीजन मास्क, दवाओं और अन्य मुद्दों को देखेगा और आवश्यक सिफारिशें करेगा।
प्रमुख सचिव (स्वास्थ्य) अनिल कुमार सिंघल ने कहा, ‘‘टास्क फोर्स को एक सप्ताह में अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट देनी होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।