आंध्र प्रदेश सरकार ने सुब्बा रेड्डी को टीटीडी बोर्ड का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया

By भाषा | Updated: August 8, 2021 18:12 IST2021-08-08T18:12:12+5:302021-08-08T18:12:12+5:30

Andhra Pradesh government re-appoints Subba Reddy as the chairman of TTD board | आंध्र प्रदेश सरकार ने सुब्बा रेड्डी को टीटीडी बोर्ड का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया

आंध्र प्रदेश सरकार ने सुब्बा रेड्डी को टीटीडी बोर्ड का फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया

अमरावती, आठ अगस्त आंध्र प्रदेश सरकार ने वाई वी सुब्बा रेड्डी को तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) बोर्ड का रविवार को फिर से अध्यक्ष नियुक्त किया।

मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी के चाचा सुब्बारेड्डी पूर्व सांसद हैं और उन्होंने इस साल जून में टीटीडी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में दो साल का कार्यकाल पूरा किया था।

सुब्बारेड्डी को अगले साल राज्यसभा में भेजने या आंध्र प्रदेश विधान परिषद का सदस्य बना कर राज्य मंत्रिमंडल में शामिल करने की अटकलें लगाई जा रही थीं।

सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस के सूत्रों ने बताया कि टीटीडी अध्यक्ष पद के लिए अन्य नामों की भी चर्चा हो रही थी, लेकिन मुख्यमंत्री ने अपने रिश्तेदार पर भरोसा किया।

प्रधान सचिव (राजस्व अनुदान) जी वाणी मोहन ने सुब्बा रेड्डी को टीटीडी बोर्ड का अध्यक्ष नियुक्त करते हुए टीटीडी बोर्ड के गठन का आदेश पारित किया। आदेश में कहा गया कि अन्य सदस्यों की नियुक्ति जल्द ही की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government re-appoints Subba Reddy as the chairman of TTD board

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे