तीन राजधानियों संबंधी विवादास्पद कानून रद्द कर सकती है आंध्र प्रदेश सरकार

By भाषा | Updated: November 22, 2021 15:03 IST2021-11-22T15:03:59+5:302021-11-22T15:03:59+5:30

Andhra Pradesh government may repeal controversial law relating to three capitals | तीन राजधानियों संबंधी विवादास्पद कानून रद्द कर सकती है आंध्र प्रदेश सरकार

तीन राजधानियों संबंधी विवादास्पद कानून रद्द कर सकती है आंध्र प्रदेश सरकार

अमरावती, 22 नवंबर आंध्र प्रदेश में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी की सरकार ने सोमवार को कहा कि वह राज्य की तीन राजधानियां स्थापित करने के लिए पिछले साल पारित किए गए विवादास्पद ‘विकेंद्रीकरण एवं सभी क्षेत्रों के समावेशी विकास विधेयक’ को वापस ले रही है।

महाधिवक्ता एस सुब्रमण्यम ने उच्च न्यायालय को सूचित किया कि सरकार ने कानून वापस लेने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री राज्य विधानसभा में इस बारे में बयान देंगे।

मुख्य न्यायाधीश पी के मिश्रा की अगुवाई वाली खंडपीठ ने महाधिवक्ता को इस बारे में विस्तृत हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले की सुनवाई अपराह्न ढाई बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि राज्य मंत्रिमंडल ने आपात बैठक की और सदन में पेश किए जाने वाले निरस्तीकरण विधेयक को मंजूरी दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh government may repeal controversial law relating to three capitals

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे