आंध्र प्रदेश सरकार ने शराब की कीमत 75 फीसदी बढ़ाई, 9000 करोड़ राजस्व की उम्मीद

By भाषा | Updated: May 5, 2020 13:31 IST2020-05-05T13:31:46+5:302020-05-05T13:31:46+5:30

कोरोना वायरस महामारी के बीच देश के ज्यादातर हिस्सों में शराब की दुकानें लगभग 40 दिन बाद 4 मई को फिर से खुलीं और दुकानों पर पर लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी.

Andhra Pradesh government hikes liquor price by 75 percent, expects 9000 crore revenue | आंध्र प्रदेश सरकार ने शराब की कीमत 75 फीसदी बढ़ाई, 9000 करोड़ राजस्व की उम्मीद

लोकमत फाइल फोटो

Highlightsछत्तीसगढ़ और पंजाब सरकार सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए शराब की होम डिलीवरी कराएगीतमिलनाडु सरकार ने कहा कि गत 24 मार्च को लॉकडाउन के कारण बंद शराब की दुकानें राज्य में कुछ पाबंदियों के साथ सात मई से खुलेंगी।

आंध्र प्रदेश सरकार ने मंगलवार को शराब की कीमत फिर 50 प्रतिशत बढ़ा दी। इससे एक दिन पहले ही शराब की कीमत 25 फीसदी बढ़ाई गई थी। राज्य में सोमवार को ही शराब की दुकानें खुली हैं। विशेष मुख्य सचिव (राजस्व) रजत भार्गव ने कहा कि शराब की कीमत में असामान्य वृद्धि लोगों को शराब पीने से हतोत्साहित करने और लोगों की सेहत की सुरक्षा के लिए की गई है। उन्होंने कहा कि बढ़ाई गई कीमत तत्काल प्रभाव से अमल में आएगी।

राज्य सरकार ने शराब की दुकानें सुबह 11 बजे के बजाय दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक खोलने का फैसला किया है। सूत्रों ने बताया कि शराब की कीमत में 50 प्रतिशत के इजाफे से सालाना तौर पर 9000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व आएगा। आंध्र प्रदेश में जहां 75 फीसदी शराब के दाम बढ़ाए गए हैं वहीं दिल्ली में शराब के दामों में 70 फीसदी की बढ़ोत्तरी की गई है। 

दिल्ली में आज से शराब की कीमतें ज्यादा होंगी क्योंकि दिल्ली सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी में शराब बिक्री पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क” लगा दिया है। सरकार के इस कदम से कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन से बुरी तरह प्रभावित राजस्व को बढ़ावा मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, “शराब की बोतलों के एमआरपी पर 70 प्रतिशत “विशेष कोरोना शुल्क”लगा दिया गया है। नए मूल्य मंगलवार से प्रभावी होंगे।

Web Title: Andhra Pradesh government hikes liquor price by 75 percent, expects 9000 crore revenue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे