आंध्र प्रदेश उपचुनाव : वाईएसआरसी ने बाडवेल विधानसभा सीट बरकरार रखी

By भाषा | Updated: November 2, 2021 21:45 IST2021-11-02T21:45:04+5:302021-11-02T21:45:04+5:30

Andhra Pradesh bypolls: YSRC retains Badvel assembly seat | आंध्र प्रदेश उपचुनाव : वाईएसआरसी ने बाडवेल विधानसभा सीट बरकरार रखी

आंध्र प्रदेश उपचुनाव : वाईएसआरसी ने बाडवेल विधानसभा सीट बरकरार रखी

अमरावती, दो नवंबर आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआर कांग्रेस मंगलवार को बाडवेल (अनुसूचित जाति) विधानसभा सीट बरकरार रखने में कामयाबी हासिल की है। वाईएसआर कांग्रेस (युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस) की उम्मीदवार ने एकतरफा मुकाबले में 90,089 के रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की।

वाईएसआर कांग्रेस की दसारी सुधा ने इस सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा के पनातला सुरेश को हराया। इस उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को मतदान हुआ था। सुधा को मंगलवार को हुई मतगणना में 1,11,710 मत मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी को केवल 21,621 मत मिले।

इस सीट पर कुल 2,15,292 मतदाताओं में से 68.38 प्रतिशत ने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। मार्च में मौजूदा विधायक वेंकट सुब्बैया के निधन के कारण इस सीट पर उपचुनाव कराने की आवश्यकता पड़ी।

वाईएसआर कांग्रेस ने उपचुनाव के लिए सुब्बैया की पत्नी को प्रत्याशी बनाया था और उन्होंने रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत दर्ज की, हालांकि मतों का अंतर पार्टी के तय लक्ष्य एक लाख से कम रहा।

सुब्बैया ने 2019 में 44,734 मतों से जीत दर्ज की थी। मुख्य विपक्षी दल तेलुगु देशम पार्टी ने उपचुनाव नहीं लड़ा जबकि कांग्रेस की पी. एम. कमलअम्मा को महज 6,205 मत मिले और 3,635 मत नोटा को पड़े।

वाईएसआरसी अध्यक्ष और मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने इस बेहतरीन जीत के लिए ट्वीट करके वाडवेल विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को धन्यवाद दिया। उन्होंने विजयी प्रत्याशी को बधाई भी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andhra Pradesh bypolls: YSRC retains Badvel assembly seat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे