अंडमान : राधानगर बीच का ब्लू फ्लैग का प्रमाणन कायम है
By भाषा | Updated: October 10, 2021 10:58 IST2021-10-10T10:58:38+5:302021-10-10T10:58:38+5:30

अंडमान : राधानगर बीच का ब्लू फ्लैग का प्रमाणन कायम है
पोर्ट ब्लेयर, 10 अक्टूबर दक्षिण अंडमान के राधानगर बीच (तट) का ब्लू फ्लैग का प्रमाणन 2021-22 पर्यटन मौसम के लिए कायम है।
एक कार्यक्रम में उपायुक्त सुनील अंचीपाका ने स्थानीय लोगों, पर्यटकों तथा होटल में काम करने वालों से अनुरोध किया कि बीच को स्वच्छ बनाए रखने में वे प्रशासन की मदद करते रहें।
जिला प्रशासन ने तटों की साफ-सफाई के लिए जागरूकता जगाने के लिए शनिवार को अनेक कार्यक्रमों का आयेाजन किया था।
ब्लू फ्लैग 33 मानकों के आधार पर दिया जाने वाला वैश्विक प्रमाणन है।
भारत में 10 ब्लू फ्लैग बीच हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।