अंडमान के सांसद ने पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ पर अवकाश दिए जाने का आग्रह किया

By भाषा | Updated: October 22, 2021 13:30 IST2021-10-22T13:30:31+5:302021-10-22T13:30:31+5:30

Andaman MP urges policemen to give leave on birthdays and marriage anniversaries | अंडमान के सांसद ने पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ पर अवकाश दिए जाने का आग्रह किया

अंडमान के सांसद ने पुलिसकर्मियों को जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ पर अवकाश दिए जाने का आग्रह किया

पोर्ट ब्लेयर, 22 अक्टूबर अंडमान-निकोबार द्वीप समूह से सांसद कुलदीप राय ने पुलिस महानिदेशक सत्येंद्र गर्ग से शुक्रवार को आग्रह किया कि कानून प्रवर्तकों को उनके जन्मदिन और विवाह की वर्षगांठ पर अवकाश दिया जाए।

राय ने एक पत्र में यह भी कहा कि पुलिसकर्मियों को उनके पति या पत्नी और बच्चों के जन्मदिन पर भी अवकाश दिया जाना चाहिए, ताकि वे अपने परिवार के साथ समय बिता सकें। सांसद ने कहा कि कोविड-19 महामारी आने के बाद से ही पुलिसकर्मी बहुत मेहनत कर रहे हैं और समय से अधिक काम कर रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके।

दिल्ली पुलिस के 2021 के एक आदेश का हवाला देते हुए राय ने कहा कि पुलिसकर्मियों को उनके पति या पत्नी और बच्चों के जन्मदिन जैसे अवसरों पर अवकाश दिया जाना चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Andaman MP urges policemen to give leave on birthdays and marriage anniversaries

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे