जम्मू कश्मीर के पुलवामा में पुलिस के जवानों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ का जवान शहीद हो गया। बता दें कि 180 बीएन सीआरपीएफ, आरआर और जम्मू और कश्मीर पुलिस के जवानों ने अरिपाल-टेंट्री मोहल्ला पुलवामा में को घेरा और तलाशी अभियान चलाया जा रहा था।
इस दौरान आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक मुठभेड़ में इस मुठभेड़ में एक सीआरपीएफ के एक जवान को गोली लगी है और शहीद हो हो गया। हालांकि ताजा खबरों के मुताबिक सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच एनकाउंटर जारी है।
इससे पहले जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में लगातार 48 घंटे से पाकिस्तान की ओर से सीजफायर का उल्लंघन जारी है। इसके बाद भारतीय सैनिकों ने भी जवाबी गोलीबारी की। बताया जा रहा है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
वहीं, बीते दिनों पुंछ के केजी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम कर दिया था। पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश की गई थी। जिसमें जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने एक घुसपैठियों को मार गिराया था। वहीं, पूरे इलाके में अभी तलाशी अभियान जारी किया था।