नोएडा की कंपनी से तांबे की तार चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

By भाषा | Updated: July 16, 2021 21:10 IST2021-07-16T21:10:10+5:302021-07-16T21:10:10+5:30

An employee and two security guards arrested for stealing copper wire from Noida company | नोएडा की कंपनी से तांबे की तार चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

नोएडा की कंपनी से तांबे की तार चोरी करने के आरोप में एक कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

नोएडा, 16 जुलाई गौतमबृद्ध नगर जिले के नोएडा सेक्टर -58 थाने की पुलिस ने मदरसन कंपनी से कॉपर वायर (तांबे की तार) की चोरी करने के आरोप में वहां कार्यरत एक कर्मचारी और दो सुरक्षा गार्ड को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने तांबे की तार भी बरामद की है जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है।

नोएडा सेक्टर-58 के थानाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि मदरसन कंपनी में लगी सिक्योरिटी एजेंसी के अधिकारी रजनी कांत शर्मा ने प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि दो जुलाई की रात चार स्पूल (बंडल) तार चोरी हो गई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में शुक्रवार को अवनीश कुमार, सत्य स्वरूप सिंह और प्रदीप को गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि इनके पास से 69 किलोग्राम तांबे की तार बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपये है। सिंह के मुताबिक प्रदीप मदरसन कंपनी में काम करता है, जबकि अवनीश तथा सत्य स्वरूप कंपनी में लगी सुरक्षा एजेंसी की ओर से गार्ड व सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत हैं।

सिंह के मुताबिक पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपियों इससे पहले भी कंपनी से कीमती सामान की चोरी की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An employee and two security guards arrested for stealing copper wire from Noida company

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे