कोलकाता में नड्डा को काले झंडे दिखाने की कोशिश की गई
By भाषा | Updated: December 9, 2020 20:02 IST2020-12-09T20:02:27+5:302020-12-09T20:02:27+5:30

कोलकाता में नड्डा को काले झंडे दिखाने की कोशिश की गई
कोलकाता, नौ दिसंबर तृणमूल कांग्रेस के कथित समर्थकों ने भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को शहर के हेस्टिंग्स इलाके में भगवा पार्टी के नये चुनाव कार्यालय के बाहर से काले झंडे दिखाने की कोशिश की। उस वक्त नड्डा कार्यालय के अंदर थे।
करीब 50 लोगों ने नये कार्यालय के बाहर कुछ दूरी पर स्थित एक स्थान से काले झंडे लहराने की कोशिश की। नड्डा जब भवन में प्रवेश कर गए, तब उन्होंने ‘‘भाजपा वापस जाओ’’ के नारे भी लगाए।
शोरगुल सुनकर भाजपा कार्यकर्ता भवन के बाहर आए और प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, जिन्होंने बाद में संवाददाताओं से कहा कि वे लोग किसी राजनीतिक दल से संबद्ध नहीं हैं।
उन्होंने कहा कि वे सिर्फ अपना विरोध जताना चाहते हैं क्योंकि आम आदमी केंद्र की राजग सरकार द्वारा संसद में तीन नये कृषि विधेयकों को पारित कर दिए जाने के खिलाफ है।
भाजपा नेताओं और पुलिस के हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों को एक-दूसरे के करीब नहीं आने दिया गया, जिस कारण स्थिति काबू कर ली गई।
भाजपा के एक स्थानीय विधायक ने दावा किया कि कुछ प्रदर्शनकारी इलाके के जाने पहचाने चेहरे हैं और तृणमूल कांग्रेस के एक मंत्री के करीबी हैं।
मौके पर मौजूद एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘कोई झड़प या हाथापाई नहीं हुई। दोनों पक्ष मौके से शांतिपूर्वक तरीके से हट गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।