दिल्ली हवाई अड्डे पर हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक अफगान नागरिक गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 2, 2021 21:12 IST2021-01-02T21:12:28+5:302021-01-02T21:12:28+5:30

An Afghan citizen arrested for smuggling heroin at Delhi airport | दिल्ली हवाई अड्डे पर हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक अफगान नागरिक गिरफ्तार

दिल्ली हवाई अड्डे पर हेरोइन की तस्करी के आरोप में एक अफगान नागरिक गिरफ्तार

नयी दिल्ली, दो जनवरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 4.5 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन की देश में तस्करी की कथित रूप से कोशिश करने को लेकर एक अफगानी नागरिक को गिरफ्तार किया गया है।

शनिवार को जारी किये गये एक आधिकारिक बयान के अनुसार मंगलवार को अफगानिस्तान के मजार-ए-शरीफ से यहां पहुंचने के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

सीमा शुल्क विभाग ने एक बयान में कहा, ‘‘यात्री के मेडिकल परीक्षण के दौरान उसके पेट के निचले हिस्से में कुछ छिपाकर रखा हुआ पाया गया। मेडिकल प्रक्रिया के दौरान पाउडर जैसी 635.5 ग्राम कोई सामग्री बरामद की गई और उसके मादक पदार्थ होने का संदेह हुआ।’’

विभाग ने कहा कि जब इस सामग्री की जांच करायी गयी तब प्रथम दृष्टया इसके हेरोइन होने का पता चला जिसका अनुमानित बाजार मूल्य 4.5 करोड़ रुपये है। विभाग के अनुसार यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया।

एक अन्य मामले में इसी हवाई अड्डे पर एक व्यक्ति को 16 आईफोन की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। शनिवार को दुबई से पहुंचने पर उसे सीमा शुल्क के विभाग के अधिकारियों ने पकड़ा।

बयान में कहा गया है, ‘‘ यात्री और उसके बैग की तलाशी के दौरान 17.04 लाख रुपये के आईफोन ब्रांड के 16 मोबाइल फोन और एक ‘मैकबुक एयर’ बरामद की गई। ’’

बयान के अनुसार इस यात्री ने पिछली यात्राओं के दौरान 16.5 लाख रुपये के आईफोन की तस्करी करने की भी बात स्वीकार की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: An Afghan citizen arrested for smuggling heroin at Delhi airport

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे