कोविड-19 टीका के परीक्षण के लिए एएमयू के कुलपति ने कराया पंजीकरण
By भाषा | Updated: November 10, 2020 21:44 IST2020-11-10T21:44:53+5:302020-11-10T21:44:53+5:30

कोविड-19 टीका के परीक्षण के लिए एएमयू के कुलपति ने कराया पंजीकरण
लखनऊ, 10 नवंबर अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) के कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने मंगलवार को कोविड-19 टीका के परीक्षण के लिए अपना नाम पंजीकृत कराया है।
एएमयू के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में कोवैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल के लिए आज लोगों को बुलाया गया।
एएमयू के प्रवक्ता ने बताया कि दूसरों को प्रेरित करने के लिए कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने स्वेच्छा से अपना नाम आगे रखा।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर शाहिद अली सिद्दीकी ने बताया कि परीक्षणों के प्रबंधन के लिए चिकित्सकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं की एक समिति पहले ही गठित की जा चुकी है। परीक्षण के लिए आवश्यक कर्मचारियों की भर्ती की गई है।
इसका मकसद यह जांच करना है कि कोवैक्सीन कितना प्रभावी और सुरक्षित है। इसमें भारत बायोटेक और इंडियन काउंसिल मेडिकल रिसर्च के साथ संयुक्त रूप से शोध किया जाएगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।