लाइव न्यूज़ :

अमृतसर से पठानकोट के बीच 11 महीने बाद चली पैसेंजर ट्रेन, सिर्फ 26 यात्रियों ने किया सफर, तीन गुना किराया अधिक

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 24, 2021 20:44 IST

कम दूरी की यात्री ट्रेनों के किराए में बढ़ोतरी पर लोगों द्वारा चिंता जताए जाने के बाद भारतीय रेल ने बुधवार को कहा कि अनावश्यक यात्राओं में कमी लाने के लक्ष्य से किराए में मामूली वृद्धि की गई है।

Open in App
ठळक मुद्देकोविड-19 लॉकडाउन में छूट के बाद से रेलवे सिर्फ स्पेशल ट्रेनें चला रही है।शुरुआत में सिर्फ लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन किया जा रहा था।अब कम दूरी की यात्री ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है।

गुरदासपुरः राजधानी, मेल-एक्सप्रेस के बाद अब देश में कुछ स्थानों पर पैसेंजर ट्रेनों की शुरुआत हो गई है।

रेल मंत्री पीयूष गोयल की घोषणा के अनुरूप देश के विभिन्न हिस्सों में लोकल ट्रेनों की शुरुआत हो गई है, लेकिन इन ट्रेनों में यात्रियों को तीन गुना महंगा टिकट खरीदकर सफर करना पड़ रहा है। 11 महीने बाद रेलवे विभाग ने मेल व एक्सप्रेस किराये के साथ पठानकोट-अमृतसर ट्रैक पर पैसेंजर ट्रेनों को चलाना शुरू किया है।

सोमवार को अमृतसर से सुबह 6.45 बजे चली पैसेंजर यात्री ट्रेन करीब साढ़े आठ बजे गुरदासपुर स्टेशन पर पहुंची. हालांकि अमृतसर से पठानकोट तक कुल 26 यात्रियों ने सफर किया। हालांकि उन्होंने तीन गुना महंगा टिकट खरीदा. पठानकोट से अमृतसर तक का पहले जहां 25 रुपए चुकाने पड़ते थे, अब 55 रुपए का टिकट लेना पड़ रहा है।

पठानकोट से दीनानगर के लिए 10 की जगह 30 रुपए देने पड़ रहे हैं। इसी तरह पठानकोट से गुरदासपुर के लिए 10 रुपए के स्थान पर टिकट 30 का हो गया है। बेवजह सफर न करें लोग, इसलिए फैसला रेलवे के सूत्रों का कहना है कि लोकल ट्रेनों में टिकट की दर अधिक रखने का फैसला इसलिए किया गया है ताकि लोग बेवजह सफर न करें।

संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाएगी

कोरोना का खतरा मंडरा रहा है। ऐसे में ट्रेनों में अनावश्यक भीड़ बढ़ने से लोगों के संक्रमित होने की संभावना बढ़ जाएगी। बस की तुलना में फिर भी सस्ता है किराया भले ही लोकल ट्रेनों में तीन गुना किराया वसूला जा रहा है, लेकिन यात्रियों का कहना है कि यह फिर भी बसों के किराये से कई गुना कम है. बिस की तुलना रेल का सफर आरामदायक भी होता है। आने वाले दिनों में यात्रियों की संख्या बढ़ेगी।

रेल मंत्रालय के बयान के अनुसार, कोविड-19 महामारी के मद्देनजर विशेष प्रावधान के तहत इन ट्रेनों का किराया इतनी ही दूरी की मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों में अनारक्षित टिकट जितना तय किया गया है। यात्री और लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू करने के बाद रेलवे को किराए में वृद्धि को लेकर यात्रियों की आलोचना झेलनी पड़ी थी।

अमृतसर से पठानकोट का किराया अब 55 रुपये है जो पहले 25 रुपये था

उदाहरण के लिए अमृतसर से पठानकोट का किराया अब 55 रुपये है जो पहले 25 रुपये था। इसी तरह जालंधर से फिरोजपुर तक डीएमयू का किराया 30 रुपये से बढ़कर 60 रुपये हो गया है। बयान के अनुसार, ‘‘रेलवे सूचित करना चाहता है कि यात्री और कम दूरी की अन्य ट्रेनों के किराए में यह मामूली बढ़ोतरी लोगों को अनावश्यक यात्राएं करने से रोकने के लिए किया गया है।’’

उसमें कहा गया है, ‘‘कोविड-19 अभी भी है और कुछ राज्यों में स्थिति बिगड़ रही है। कई राज्यों से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है और उन्हें यात्रा करने के लिए हतोत्साहित किया जा रहा है। किराए में मामूली वृद्धि को ट्रेनों में भीड़ होने से और कोविड-19 को फैलने से रोकने के रेलवे के प्रयास के रूप में देखा जाना चाहिए।’’ 

टॅग्स :भारतीय रेलपीयूष गोयलपंजाबकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेलवे ने यात्रा नियमों में किया बदलाव, सीनियर सिटीजंस को मिलेगी निचली बर्थ वाली सीटों के सुविधा, जानें कैसे

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारततत्काल टिकट बुकिंग के लिए अब OTP जरूरी, 6 दिसंबर से 13 ट्रेनों के लिए नियम होगा लागू

क्रिकेटरेलवे ने वर्ल्ड कप विजेता रेणुका सिंह ठाकुर, प्रतीक रावल और स्नेह राणा को ऑफिसर रैंक पर किया प्रमोट

भारत अधिक खबरें

भारतटीचर से लेकर बैंक तक पूरे देश में निकली 51,665 भर्तियां, 31 दिसंबर से पहले करें अप्लाई

भारतगोवा अग्निकांड पर पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने जताया दुख, पीड़ितों के लिए मुआवजे का किया ऐलान

भारतGoa Fire Accident: अरपोरा नाइट क्लब में आग से 23 लोगों की मौत, घटनास्थल पर पहुंचे सीएम सावंत; जांच के दिए आदेश

भारतगोवा के नाइट क्लब में सिलेंडर विस्फोट में रसोई कर्मचारियों और पर्यटकों समेत 23 लोगों की मौत

भारतEPFO Rule: किसी कर्मचारी की 2 पत्नियां, तो किसे मिलेगी पेंशन का पैसा? जानें नियम