अमृतसर को लाहौर जैसी मिलेगी फूड स्ट्रीट की सौगात, CM अमरिन्दर ने की घोषणा

By IANS | Updated: February 11, 2018 00:04 IST2018-02-11T00:03:53+5:302018-02-11T00:04:48+5:30

अमरिंदर सिंह ने पर्यटन और संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को इस परियोजना पर काम करने की ताकीद करते हुए कहा कि अमृतसर गुरु की नगरी है और प्रमुख पर्यटन स्थल है।

Amritsar to have Lahore like food street, announces Capt Amarinder | अमृतसर को लाहौर जैसी मिलेगी फूड स्ट्रीट की सौगात, CM अमरिन्दर ने की घोषणा

अमृतसर को लाहौर जैसी मिलेगी फूड स्ट्रीट की सौगात, CM अमरिन्दर ने की घोषणा

अमृतसर को जल्द ही लाहौर जैसी फूड स्ट्रीट की सौगात मिलेगी, जहां दुनिया भर के पर्यटकों को स्थानीय भोजन के अद्वितीय और खुशबूदार जायकों का आनंद मिलेगा। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने यहां से 250 किलोमीटर दूर अमृतसर में आयोजित फूड फेस्टिवल में यह घोषणा की। 

उन्होंने पर्यटन और संस्कृति मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू को इस परियोजना पर काम करने की ताकीद करते हुए कहा कि अमृतसर गुरु की नगरी है और प्रमुख पर्यटन स्थल है। यहां पंजाबी खानों का फूड स्ट्रीट आगंतुकों के लिए प्रमुख आर्कषण होगा।

सिद्धू ने इस पर प्राथमिकता से काम शुरू करने का वादा किया और कहा कि अगले छह महीनों में यह टाउन हॉल में शुरू हो जाएगा।

अमृतसर अपनी समृद्ध परंपरा और भोजन की विविधता के लिए जाना जाता है। स्थानीय निवासी यहां के भोजन को पसंद करने और आसानी से पचाने के लिए प्रसिद्ध हैं। 

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने अभिनेत्री-निर्माता दीपा शाही को सभी तरह की सरकारी मदद देने का आश्वासन दिया, जो यहां के ऐतिहासिक गोविंदगढ़ किले को विकसित करने का काम कर रही हैं। शाही सेना परिवार से हैं। गोविंदगढ़ किले को एक साल पहले लोगों के लिए खोला गया था। 

Web Title: Amritsar to have Lahore like food street, announces Capt Amarinder

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे