महाराष्ट्र में BJP सरकार बनने पर अमृता फड़नवीस ने दी बधाई, बोली-देवेंद्र फड़नवीस व अजित पवार आपने कर दिखाया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 23, 2019 13:50 IST2019-11-23T13:50:59+5:302019-11-23T13:50:59+5:30
महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद अमृता फड़नवीस ने ट्वीट कर कहा, "देवेंद्र फड़नवीस व अजित पवार नई सरकार बनाने पर आपको बधाई, आप दोनों ने मिलकर कर दिखाया है।"

अमृता फडनवीस अपने पति देवेंद्र फड़नवीस के साथ (फाइल फोटो)
महाराष्ट्र में शनिवार सुबह भाजपा ने एनसीपी नेता व शरद पवार के भतीजे अजित पवार के साथ मिलकर नई सरकार बना ली है। नई सरकार में बतौर सीएम देवेंद्र फड़नवीस ने दूसरी बार शपथ ली है। वहीं, अजित पवार ने नई सरकार में उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। देवेंद्र फड़नवीस के मुख्यमंत्री बनते ही उनकी पत्नी अमृता फड़नवीस ने ट्वीट कर नई सरकार को बधाई दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार आप दोनों ने मिलकर कर दिखाया है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से महाराष्ट्र की राजनीति में चल रहे तमाम उलटफेर के बाद आखिरकार भाजपा सरकार बनाने में सफल हो गई है। इस तरह नई सरकार बनते ही शिवसेना नेता संजय राउत ने ट्वीट कर इस गठबंधन का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि सत्ता के लिए अजित पवार ने अपने चाचा को धोखा दिया है। उन्होंने यह भी कहा कि अजित ने सिर्फ अपने चाचा से ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र के लोगों से भी धोखा किया है।
आद सुबह महाराष्ट्र में नई सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र में भाजपा की नई सरकार बनने पर सीएम और डिप्टी सीएम को बधाई देते हुए कहा कि मुझे उम्मीद है कि नई सरकार महाराष्ट्र के बेहतर भविष्य के लिए काम करेंगे।
इसके अलावा, गृहमंत्री ने ट्वीट कर नई सरकार को बधाई देते हुए कहा, "श्री देवेंद्र फड़नवीस जी को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श्री अजित पवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई। मुझे विश्वास है कि यह सरकार महाराष्ट्र के विकास और कल्याण के प्रति निरंतर कटिबद्ध रहेगी और प्रदेश में प्रगति के नये मापदंड स्थापित करेगी।"