आजादी का अमृत महोत्सव : आईटीबीपी की साइकिल रैली जींद पंहुची
By भाषा | Updated: September 29, 2021 17:39 IST2021-09-29T17:39:22+5:302021-09-29T17:39:22+5:30

आजादी का अमृत महोत्सव : आईटीबीपी की साइकिल रैली जींद पंहुची
जींद, 29 सितंबर भारत की आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने के लिए शुरू ‘ आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने साइकिल रैली निकाली हे जो मंगलवार देर शाम नरवाना व उचाना होते हुए जींद पंहुची।
यात्रा में पंहुचे जवानों का पुलिस अधीक्षक वशीम अकरम की अगुवाई में स्वागत किया गया। बुधवार की सुबह पुलिस अधीक्षक व एएसपी नीतिश अग्रवाल ने स्वयं साइकिल चलाकर यात्रा की अगुवाई की। अकरम ने बताया कि साइकिल रैली उद्देश्य आम जनता को आजादी के महत्व को बताना है।
साइकिल यात्रा दल का नेतृत्व कर रहे सहायक कमाडेंट आदेश गुप्ता व निरीक्षक राकेश सोनी ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के हॉट स्प्रिंग स्थित पुलिस स्मारक से गत 27 अगस्त को शुरू साइकिल रैली नयी दिल्ली स्थित राजघाट, रेवाड़ी व शाहजहांपुर होते हुए 26 अक्टूबर 2021 को गुजरात के केवडिय़ा स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सम्पन्न होगी।
उन्होंने बताया कि यह साइकिल रैली 31 अक्टूबर 2021 को राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।