अमिताव घोष की ‘जंगल नामा’ ऑडियो पुस्तक के तौर पर जारी
By भाषा | Updated: September 23, 2021 17:07 IST2021-09-23T17:07:09+5:302021-09-23T17:07:09+5:30

अमिताव घोष की ‘जंगल नामा’ ऑडियो पुस्तक के तौर पर जारी
नयी दिल्ली, 23 सितंबर अमिताव घोष की ‘जंगल नामा’ को ऑडियो पुस्तक के तौर पर जारी किया गया है। इसमें अमेरिका में रहने वाले अली सेठी ने अपनी आवाज़ और संगीत दिया है। यह सुंदरबन के गांवों में बॉन बीबी की लोकप्रिय कथा का रूपांतरण है।
हार्पर कॉलिन्स इंडिया ने कहा है कि घोष के छंदों, सलमान तूर के चित्र और अब अली सेठी के संगीत और आवाज़ के साथ 'जंगल नामा' सुंदरवन के रहस्य और वैभव को इस तरह से उजागर करती है जो अद्वितीय और अविस्मरणीय है।
घोष के मुताबिक, वह शुरू से ही ‘जंगल नामा’ का संगीत संस्करण चाहते थे। उन्होंने कहा, “मैं खुद को भाग्यशाली मानता हूं कि इसके लिए अली सेठ जैसे संगीतकार का सहयोग मिला।”
उन्होंने कहा, “उनकी आवाज़ बहुत प्यारी है। अली का "जंगल नामा" पढ़ना मंत्रमुग्ध कर देने वाला है, और मुझे यकीन है कि उन्होंने इस ऑडियो पुस्तक के लिए जो संगीत तैयार किया है और प्रस्तुत किया है वह आने वाले लंबे समय तक श्रोताओं पर प्रभाव छोड़ेगा ।”
पाकिस्तान के लाहौर में जन्मे सेठी ने कहा कि घोष की यह "जादुई लोककथा” ज्ञान और आश्चर्य से भरी हुई है और यह लालच, भ्रमण की लालसा और संयम को लेकर अहम सबक देती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।