नयी दिल्ली, दो नवंबर महानायक अमिताभ बच्चन के 'मधुशाला के नॉन फंजीबल टोकन (एनएफटी) संग्रह', हस्ताक्षर किये गए पोस्टर और संग्रहणीय वस्तुओं को 'बियॉन्डलाइफ' क्लब द्वारा आयोजित नीलामी के पहले दिन 520,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 3.8 करोड़ रुपये) की बोलियां प्राप्त हुई हैं।
अगस्त में, रिती एंटरटेनमेंट और 'गार्जियन लिंक डॉट आईओ' के बीच एक उद्यम 'बियॉन्डलाइफ डॉट क्लब' ने घोषणा की थी कि बच्चन मंच पर अपना एनएफटी संग्रह शुरू करेंगे।
एनएफटी एक डिजिटल लेजर पर संग्रहीत डेटा की एक इकाई है, जिसे ब्लॉकचेन कहा जाता है। यह डिजिटल संपत्ति को अद्वितीय होने को प्रमाणित करता है और इसलिए यह विनिमेय योग्य नहीं होता। एनएफटी का उपयोग फोटो, वीडियो, ऑडियो और अन्य प्रकार की डिजिटल फाइलों जैसी वस्तुओं का प्रतिनिधित्व करने के लिए किया जा सकता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।