अमित शाह एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे
By भाषा | Updated: July 27, 2021 17:03 IST2021-07-27T17:03:24+5:302021-07-27T17:03:24+5:30

अमित शाह एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे
मिर्जापुर (उप्र) 27 जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक अगस्त को मिर्जापुर आएंगे और वह विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे तथा एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
मिर्जापुर नगर क्षेत्र से भाजपा विधायक रत्नाकर मिश्र ने मंगलवार को बताया कि गृह मंत्री एक अगस्त को विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे तथा इसके उपरांत नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
नगर विधायक ने बताया कि हालांकि 'गृहमंत्री के सरकारी कार्यक्रम की कोई रूपरेखा नहीं आयी है लेकिन पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शाह सर्वप्रथम मां विंध्यवासिनी का दर्शन करेंगे और फिर पूजन और हवन कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।'
ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल विंध्य कॉरिडोर 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की परियोजना है, जिसमें मंदिर को भव्य स्वरूप प्रदान करने के साथ मंदिर के चारों ओर 50 फीट की चौड़ाई की सड़क बना कर दर्शनार्थियों को दर्शन की सुविधा उपलब्ध कराना है। विंध्य कॉरिडोर के निर्माण के बाद मंदिर के उत्तर दिशा में बहने वाली गंगा नदी का दर्शन मां के दर्शन के साथ ही हो जायेगा।
मिश्र ने बताया कि विंध्य कॉरिडोर की आधारशिला रखने के पश्चात् अमित शाह जीआईसी ग्राउंड में आयोजित सभा को सम्बोधित करेंगे। नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने कहा कि अभी सरकारी स्तर पर शाह का कार्यक्रम आना शेष है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।