उप्र के तीन जिलों में मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
By भाषा | Updated: December 27, 2021 16:41 IST2021-12-27T16:41:49+5:302021-12-27T16:41:49+5:30

उप्र के तीन जिलों में मंगलवार को जनसभाओं को संबोधित करेंगे अमित शाह
लखनऊ, 27 दिसंबर उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को जीत दिलाने के लिए केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह का राज्य में जनसभाओं का सिलसिला तेज हो गया है। इस कड़ी में शाह मंगलवार, 28 दिसंबर को तीन जिलों हरदोई, सुलतानपुर और भदोही की जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
भाजपा उत्तर प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी हिमांशु दुबे ने सोमवार को एक बयान में अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की जानकारी दी। दुबे ने बताया कि अमित शाह मंगलवार को भाजपा ‘जन विश्वास यात्रा’ के दौरान आयोजित विशाल जनसभाओं को सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि शाह मंगलवार दोपहर 12 बजे जीआईसी मैदान, हरदोई में जनसभा को संबोधित करेंगे, जबकि अपराह्न दो बजे आवास विकास मैदान, ओमनगर सुलतानपुर तथा सायं चार बजे विभूति नारायण राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, ज्ञानपुर, भदोही में जनसभा को संबोधित करेंगे।
शाह ने रविवार को उरई (जालौन) और कासगंज में भाजपा की जन विश्वास यात्रा जनसभाओं को संबोधित किया था।
गौरतलब है कि शाह 2014 के लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश भाजपा प्रभारी थे जबकि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष रहते हुए भाजपा ने 2017 का विधानसभा चुनाव और 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और उत्तर प्रदेश में रिकॉर्ड जीत दर्ज की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।