अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा के चौथे चरण की ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेंगे, रैली को भी करेंगे संबोधित

By भाषा | Updated: February 10, 2021 15:35 IST2021-02-10T15:35:53+5:302021-02-10T15:35:53+5:30

Amit Shah to start 'Parivartan Yatra' of BJP's fourth phase in West Bengal, will also address rally | अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा के चौथे चरण की ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेंगे, रैली को भी करेंगे संबोधित

अमित शाह पश्चिम बंगाल में भाजपा के चौथे चरण की ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेंगे, रैली को भी करेंगे संबोधित

नयी दिल्ली, 10 फरवरी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बृहस्पतिवार को कूचबिहार से भाजपा की ‘परिवर्तन यात्रा’ के चौथे चरण की शुरुआत करेंगे और एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

भाजपा की ओर से जारी बयान में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता अनिल बलूनी ने कहा कि शाह ठाकुरबाड़ी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि इसके बाद शाम को केंद्रीय गृह मंत्री कोलकाता में पार्टी के सोशल मीडिया स्वयंसेवकों की बैठक को संबोधित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले शाह का पश्चिम बंगाल दौरा दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की ट्रैक्टर परेड में हुई हिंसा की वजह से स्थगित हो गया था।

भाजपा ने पश्चिम बंगाल की सभी 294 विधनसभा सीटों तक पहुंचने के लिए पांच चरणों में ‘परिवर्तन यात्रा’ निकालने की योजना बनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amit Shah to start 'Parivartan Yatra' of BJP's fourth phase in West Bengal, will also address rally

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे