'भारत बंद' के बीच किसानों से मुलाकात करेंगे अमित शाह, शाम 7 बजे बुलाई बैठक
By स्वाति सिंह | Updated: December 8, 2020 16:05 IST2020-12-08T16:00:24+5:302020-12-08T16:05:44+5:30
गृहमंत्री अमित शाह किसानों से मुलाकात करेंगे। शाह ने किसान नेताओं को आज शाम 7 बजे बैठक के लिए बुलाया है।

किसान नेता आज शाम 7 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे
नई दिल्ली: 'भारत बंद' के साथ और तेज हुए किसान आंदोलन के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मंगलवार शाम 7 बजे किसान नेताओं से मुलाकात करेंगे। मंगलवार की सुबह में अमित शाह की तरफ से भेजा गया प्रस्ताव भारत बंद के बीच आया। इसी बीच किसानों ने बंद के आह्वान के बीच ट्रैफिक, दुकानें, कई सेवाओं वगैरह को ठप कर दिया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान नेता आज शाम 7 बजे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे। माना जा रहा है कि यह अनौपचारिक मुलाक़ात होगी। सुबह अमित शाह की तरफ़ किसानों को प्रस्ताव भेजा गया था। इसके तहत कुल 13 सदस्य गृहमंत्री से मिलेंगे।
किसानों ने बुलाया भारत बंद
बता दें कि केन्द्र के तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों द्वारा मंगलवार को आहूत ‘भारत बंद’ के दौरान राष्ट्रीय राजधानी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए हैं। वहीं, शहर में अधिकतर बाजार खुले हुए हैं। टीकरी बॉर्डर जहां पिछले 13 दिनों से सैकड़ों किसान डटे हैं, वहां भी कड़ी सुरक्षा के बीच दुकानें खुली हैं। वहां, ‘जय किसान’, ‘हमारा भाईचारा जिंदाबाद, किसान एकता जिंदाबाद’, ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे सुने जा सकते हैं। प्रदर्शन कर रहे किसानों ने कृषि कानूनों को वापस लेने के लिये दबाव बनाने के वास्ते महत्वपूर्ण सड़कों को अवरुद्ध करने और टोल प्लाजा पर कब्जा कर लेने की चेतावनी दी है।
अबतक पांच राउंड की हो चुकी है बात
कृषि कानून के खिलाफ पंजाब और अन्य राज्यों के किसान दिल्ली की सीमाओं पर पिछले 13 दिनों से डटे हुए हैं। किसान लगातार कृषि कानून वापस लेने की मांग कर रहे हैं और इसको लेकर सरकार के साथ अबतक पांच राउंड की बात हो गई है। किसानों ने पहले ही भारत बंद का आह्वान किया था लेकिन 9 दिसंबर को होने वाली सरकार के साथ वार्ता में शामिल होने की सहमति भी जताई थी।