अमित शाह ने सोनोवाल से की बात, भूंकप के बाद की स्थिति का जायजा लिया
By भाषा | Updated: April 28, 2021 11:16 IST2021-04-28T11:16:23+5:302021-04-28T11:16:23+5:30

अमित शाह ने सोनोवाल से की बात, भूंकप के बाद की स्थिति का जायजा लिया
नयी दिल्ली, 28 अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात कर, भूकंप से हुए नुकसान का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव केंद्रीय मदद का आश्वासन दिया।
असम में बुधवार को सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 6.4 मापी गई।
शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘‘राज्य के विभिन्न हिस्सों में आए भूकंप के बाद की स्थिति का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल से बात की। केंद्र सरकार असम के भाइयों और बहनों के साथ मजबूती से खड़ी है। सभी की सुरक्षा और कुशल-क्षेम की कामना करता हूं।’’
भूकंप के झटके पड़ोसी राज्य मेघालय और पश्चिम बंगाल के उत्तरी हिस्सों में भी महसूस किए गए।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।