अमित शाह ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रोड शो किया
By भाषा | Updated: April 17, 2021 14:47 IST2021-04-17T14:47:39+5:302021-04-17T14:47:39+5:30

अमित शाह ने बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में रोड शो किया
कोलकाता, 17 अप्रैल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को उत्तर 24 परगना जिले के अमडंगा में एक रोड शो किया और पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के आगामी चरणों में भाजपा को मजबूत करने की अपील की।
उनका कारवां अमडंगा में मैत्री विजय मोड़ से नीलगंज मोड़ की तरफ जैसे ही बढ़ा भाजपा समर्थकों ने शाह के समर्थन में जोरदार नारे लगाए।
गृह मंत्री ने अपने समर्थकों और एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों तरफ खड़े लोगों पर पुष्प वर्षा की।
शाह ने अपनी छतों पर और बालकनी में खड़े लोगों का भी हाथ हिलाकर अभिनंदन किया।
वह शनिवार को दो रैलियों को संबोधित करने वाले हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।