अमित शाह ने पुडुचेरी के विधायकों से की मुलाकात
By भाषा | Updated: July 2, 2021 19:50 IST2021-07-02T19:50:35+5:302021-07-02T19:50:35+5:30

अमित शाह ने पुडुचेरी के विधायकों से की मुलाकात
नयी दिल्ली, दो जुलाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को पुडुचेरी के विधायकों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उन्हें आश्वासन दिया कि नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र शासित क्षेत्र के विकास के लिये प्रतिबद्ध है।
भाजपा हाल में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पुडुचेरी में बनी नई सरकार का हिस्सा है।
शाह ने विधायकों के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हुए कहा, “आज, पुडुचेरी के विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से मिला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में केंद्र सरकार एक विकसित व प्रगतिशील पुडुचेरी के सपने को साकार करने के लिये प्रतिबद्ध है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।