ठळक मुद्देअमित शाह ने एनपीआर, एनआरसी और सीएए पर बयान दिया है। अमित शाह ने कहा एनआरसी और एनपीआर में कोई भी संबंध नहीं है
गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को एनपीआर, एनआरसी और सीएए पर बयान दिया है। अमित शाह ने कहा मैं एक बार स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि एनआरसी और एनपीआर में कोई भी संबंध नहीं है
एनआरसी के मुद्दे पर अमित शाह ने कहा 'इस बात पर अभी बहस की कोई जरूरत नहीं है। अभी इस पर कोई बात नहीं हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मुद्दे पर पहले ही सब साफ कर चुके हैं।
इस पर अभी न ही कैबिनेट में और न ही पार्लियामेंट में कोई चर्चा हुई है। एनपीआर के समय पर सवाल पर उन्होंने कहा, इसे सीएए या एनआरसी से जोड़ना गलत है। हमने 2019 में ही एनपीआर के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। तो ये कहना कि हम इसे इस समय क्यों लाए, इस पर सवाल उठाना क्यों गलत है।