Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच सीतामढ़ी के लोगों ने हिमालय की चोटियों का देखा नजारा, लोगों को लग रहा यह आठवां अजूबा
By एस पी सिन्हा | Updated: May 5, 2020 17:41 IST2020-05-05T17:41:57+5:302020-05-05T17:41:57+5:30
हिमालय पर्वतश्रृंखला की इन बर्फीली पहाड़ियों को देखकर लोग काफी खुश हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे नेपाल की पहाड़ी भी मान रहे हैं.

Bihar Ki Taja Khabar: कोरोना महामारी के बीच सीतामढ़ी के लोगों ने हिमालय की चोटियों का देखा नजारा, लोगों को लग रहा यह आठवां अजूबा
पटना: बिहार सहित पूरे देश में भले ही कोरोना वायरस के संक्रमण के दहशत के साये में लोग जीने को मजबूर हों, लेकिन इस दौरान प्रकृति के अदभूत नजारे देख लोग अचंभित हो जा रहे हैं. कुछ ऐसा ही नजारा बिहार के सीतामढ़ी में रहने वाले लोगों के सामने आया है. दरअसल, सीतामढ़ी से हिमालय पहाड़ की दूरी करीब 227 किलोमीटर है और यहां से उसका देखा जाना किसी ने सपने में भी नही सोंचा होगा. लेकिन आज सभी लोगों ने सीतामढ़ी से हिमालय की गगनचुंबी चोटी को देख सभी आश्चर्यचकित रह गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से करीब 227 किलोमीटर दूर स्थित हिमालय की पहाडियां सीतामढ़ी से भी दिखाई देने लगी हैं. आज सुबह से हो रही बारिश के बीच ये अद्भुत छटा दिखी तो लोग देखकर अचंभित हो गये और इस नजारे को कई लोगों ने अपने कैमरे में कैद किया है. यह दृश्य सीतामढ़ी शहर और उसके आसपास के लोगों के लिए कौतहूल का विषय बना हुआ है.
लोग अपनी-अपनी छतों पर बार-बार जाकर पर्वत चोटियों का नजारा देखकर फूले नहीं समा रहे हैं. लोगों को यह विश्वास ही नही हो रहा है कि ऐसा सही में हुआ है. लोग अपर रेंज की हिमालयन पहाड़ियों के दृश्य लोग बार-बार देख रहे हैं अपने कैमरे में भी कैद कर रहे हैं.
बताया ज अरहा है कि सुबह लगातार हुई बारिश से आसमान बिल्कुल साफ था, जिससे सैकडों किलोमीटर दूर हिमालय पर्वत की चोटियां चमचमाती दिख रही हैं. हिमालय पर्वतश्रृंखला की इन बर्फीली पहाडियों को देखकर लोग काफी खुश हैं. हालांकि, कुछ लोग इसे नेपाल की पहाड़ी भी मान रहे हैं.
लोग इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर भी कर रहे हैं. बर्फ से ढकी चोटियां और पहाडों की अद्भुत सुंदरता देखने लायक है. जानकारों के अनुसार सीतामढ़ी से नेपाल के पहाडी इलाके की दूरी काफी ज्यादा है. अगर मौसम पूरी तरह से साफ हो और बीच में कोई बाध्यता न हो, तो इतनी दूरी की पर्वत श्रंखलाओं को ऊंचाई से काफी करीब देखा जा सकता है. अब चाहे कारण जो भी हो, लेकिन लोग इस नजारे को देख इसपर सहज ही विश्वास नही कर पा रहे हैं.