पंजाब के महाधिवक्ता के इस्तीफे की खबरों के बीच सूत्र ने ऐसी अटकलों को खारिज किया

By भाषा | Updated: November 2, 2021 00:26 IST2021-11-02T00:26:47+5:302021-11-02T00:26:47+5:30

Amidst reports of resignation of the Advocate General of Punjab, the source rubbished such speculations. | पंजाब के महाधिवक्ता के इस्तीफे की खबरों के बीच सूत्र ने ऐसी अटकलों को खारिज किया

पंजाब के महाधिवक्ता के इस्तीफे की खबरों के बीच सूत्र ने ऐसी अटकलों को खारिज किया

चंडीगढ़, एक नवंबर वरिष्ठ अधिवक्ता ए पी एस देओल के पंजाब के महाधिवक्ता के पद से इस्तीफे की खबरों के बीच उनके एक नजदीकी सूत्र ने सोमवार को ऐसी अटकलों को खारिज किया और कहा कि देओल ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है।

मीडिया में ऐसी खबरें आ रही थीं कि देओल ने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सोमवार को इस्तीफा सौंप दिया है। इस संबंध में न तो देओल ने और न ही राज्य सरकार ने कोई स्पष्टीकरण दिया है।

हालांकि, देओल के करीबी एक सूत्र ने इन खबरों का खंडन किया और कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता ने इस्तीफे की पेशकश नहीं की है। पंजाब सरकार ने 27 सितंबर को देओल को राज्य का महाधिवक्ता नियुक्त किया था।

सुद्धू पंजाब के महाधिवक्ता पद पर देओल की नियुक्ति को लेकर सवाल उठाते रहे हैं।

देओल 2015 में धार्मिक ग्रंथ बेअदबी मामले के बाद हुई पुलिस गोलीबारी के मामले में पूर्व पुलिस महानिदेशक सुमेध सिंह सैनी के वकील थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amidst reports of resignation of the Advocate General of Punjab, the source rubbished such speculations.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे