वियतनाम के राजदूत ने आरएमएल अस्पताल में कोविड टीके की पहली खुराक ली
By भाषा | Updated: April 8, 2021 19:52 IST2021-04-08T19:52:59+5:302021-04-08T19:52:59+5:30

वियतनाम के राजदूत ने आरएमएल अस्पताल में कोविड टीके की पहली खुराक ली
नयी दिल्ली, आठ अप्रैल वियतनाम के राजदूत फाम सान छाउ ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय राजधानी के एक सरकारी अस्पताल में कोराना वायरस टीका की पहली खुराक ली।
राम मनोहर लोहिया अस्पताल में कोवैक्सिन की खुराक लेने के बाद फाम ने कहा कि टीकों के आयात के लिए वह वियतनाम सरकार के साथ बातचीत कर रहे हैं।
उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘दूतावास में तीन लोग (45 वर्ष से अधिक उम्र के) पात्र हैं। हमने टीका और भारतीय चिकित्सा प्रणाली के प्रति वियतनाम के विश्वास को प्रदर्शित करने के लिए भारत सरकार द्वारा संचालित एक अस्पताल में कोवैक्सिन टीका लेने का विकल्प चुना। वास्तव में, हम अपनी सरकार से कोवैक्सिन के आयात के लिए मंजूरी की खातिर बातचीत कर रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।