अंबानी विस्फोटक कार मामला: एनआईए अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

By भाषा | Updated: March 19, 2021 18:59 IST2021-03-19T18:59:50+5:302021-03-19T18:59:50+5:30

Ambani explosive car case: NIA officials meet Mumbai Police Commissioner | अंबानी विस्फोटक कार मामला: एनआईए अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

अंबानी विस्फोटक कार मामला: एनआईए अधिकारियों ने मुंबई पुलिस आयुक्त से की मुलाकात

मुंबई, 19 मार्च उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर विस्फोटकों से लदी कार पाए जाने के मामले की छानबीन कर रहे एनआईए के दो वरिष्ठ अधिकारियों ने यहां शुक्रवार को मुंबई पुलिस आयुक्त से मुलाकात की।

पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) के अधिकारी पुलिस महानिरीक्षक अनिल शुक्ला और पुलिस अधीक्षक विक्रम खलाते ने मुंबई पुलिस के नवनियुक्त आयुक्त हेमंत नगराले से दोपहर में मुलाकात की।

अधिकारी ने कहा कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) मिलिंद भारंबे और पुलिस उपायुक्त (अपराध) अकबर पठान भी बैठक के दौरान उपस्थित थे।

एनआईए अधिकारियों ने करीब 30 मिनट तक पुलिस आयुक्त कार्यालय में बैठक की।

परमबीर सिंह को हटाकर नगराले को मुंबई पुलिस का आयुक्त नियुक्त किए जाने के दो दिन बाद एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों ने पहली बार आयुक्त कार्यालय में बैठक की।

एनआईए ने इस मामले में पिछले सप्ताह सहायक पुलिस निरीक्षक वाजे को गिरफ्तार किया था और पांच लग्जरी कारें जब्त की थीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Ambani explosive car case: NIA officials meet Mumbai Police Commissioner

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे