लाइव न्यूज़ :

जानें इस बार अमरनाथ यात्रा को लेकर खुशी वाली खबर और गम वाली खबर क्या है?

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 6, 2021 13:52 IST

शंका यही प्रकट की जा रही है कि इस साल अमरनाथ यात्रा में मौसम और आतंकवाद दोनों ही विलेन बनेंगे। एक तरफ कई सालों के बाद बाद कश्मीर में रिकार्ड बर्फबारी हुई है। दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकी और उपद्रवियों से निपटना चुनौती होगा।

Open in App
ठळक मुद्देअमरनाथ यात्रा के दोनों रूट पर रिकार्ड बर्फबारी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बर्फबारी काफी ज्यादा हुई है।

जम्मू: इस बार की अमरनाथ यात्रा में शामिल होने वालों के लिए खुशी वाली खबर भी है और गम की भी। खुशी इस बार बहुत बड़ा हिमलिंग बनने की होगी और यह इस बार अधिक देर तक टिका रहेगा, ऐसी संभावना प्रकट की जा रही है जबकि गम इस बात का रहेगा कि बर्फबारी की रफ्तार देखते हुए यात्रा मार्ग के जल्दी खुलने पर शंका है।

यही नहीं आतंकी तत्वों के साथ-साथ पत्थरबाजों से निपटना भी परेशानी का सबब होगा क्योंकि अलगाववादी यात्रा अवधि को कम करने की खातिर आंदोलन छेड़ने की बात अभी से कह रहे हैं।

शंका यही प्रकट की जा रही है कि इस साल अमरनाथ यात्रा में मौसम और आतंकवाद दोनों ही विलेन बनेंगे। एक तरफ कई सालों के बाद बाद कश्मीर में रिकार्ड बर्फबारी हुई है। दूसरी तरफ कश्मीर में आतंकी और उपद्रवियों से निपटना चुनौती होगा।

यही नहीं, अगर बर्फबारी ऐसे ही रही, तो इस साल एक बार फिर यात्रा समय पर नहीं शुरू हो पाएगी। ऐसा पहले भी कई बार हो चुका है।

अमरनाथ यात्रा के दोनों रूट पर रिकार्ड बर्फबारी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में इस साल बर्फबारी काफी ज्यादा हुई है। दोनों रूट पर अभी से 8 से 10 फुट तक बर्फ जम चुकी है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि पवित्र गुफा के पास भी 10 से 15 फुट के बीच बर्फ हो सकती है। गुरेज सेक्टर में ही 6 से 7 फुट तक बर्फ गिरी हुई है।

2013 व 2017 में अधिक बर्फबारी होने की वजह से यात्रा समय पर शुरू नहीं हो पाई थी। हिमलिंग भी कुछ ही दिन में पिघल गया था। इसे देखते हुए अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने भी सुविधाएं सुनिश्चित करने के लिए प्रयास अभी से शुरू कर दिए हैं।

यात्रा में यात्रियों के लिए खाने-पीने, रहने, दोनों मार्ग को साफ-सुथरा रखने, यात्रियों की सुरक्षा से संबंधी तमाम बंदोबस्तों के लिए अभी से प्रक्रिया शुरू कर दी है।

पिछले कई सालों से अमरनाथ जाने वाले लोगों पर भी जमकर उपद्रवी पथराव कर रहे हैं। इसमें कई वाहन टूट गए थे। इस साल ऐसी घटनाओं से यात्रा को बचाना भी एक बड़ी चुनौती होगी। वर्ष 2018 और 2019 में भी 200 से ज्यादा अमरनाथ जाने वाले वाहनों को निशाना बनाया गया था। इसमें कई यात्री घायल भी हुए थे।

और खुशी की बात इस साल हिमलिंग के दर्शन के लिए आने वाले शिवभक्तों के लिए है। कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के कारण अमरनाथ की गुफा में हिमलिंग का आकार बढ़ा बनने के पूरे आसार हैं। उम्मीद है कि हिमलिंग का आकार 20 से 22 फीट तक हो सकता है। ऐसा हुआ तो यात्रा के अंत तक बाबा अंतर्ध्यान नहीं होंगे।

इस बार अमरनाथ की अनुमानतः 53 दिन की वार्षिक यात्रा 1 जुलाई से शुरू होगी है और 22 अगस्त को संपन्न होगी। कश्मीर घाटी में इस बार पिछले वर्षों के मुकाबले तीन गुणा अधिक बर्फबारी हुई है। जनवरी महीने में औसतन 49.6 एमएम बर्फबारी होती है, लेकिन इस बार 162.4 एमएम बर्फबारी हुई। वहीं, जम्मू में जनवरी में औसतन 54.2 एमएम बारिश होती है, लेकिन इस बार 164.7 एमएम बारिश हुई है।

जम्मू कश्मीर मौसम विभाग के डायरेक्टर सोनम लोटस कहते हैं कि इस बार कश्मीर में जिस तरह से भारी बर्फबारी हुई है उससे पिघल रहे ग्लेशियरों को सहारा मिलेगा। ग्लेशियर मजबूत होंगे। हिमलिंग का आकार भी बढ़ा होगा। हालांकि कुछ हद तक यह मार्च व अप्रैल में होने कश्मीर घाटी के तापमान पर भी निर्भर करता है। कश्मीर घाटी में हुई भारी बर्फबारी के अच्छे परिणाम सामने आ सकते हैं।

पिछले कई सालों से यात्रा के लिए आए श्रद्धालुओं को इसलिए मायूसी हाथ लग रही थी क्योंकि यात्रा शुरू होने के कुछ ही दिन बाद ही हिमलिंग का आकार काफी कम हो रहा था और पहले पखवाड़े में ही हिमलिंग अंतर्ध्यान हो रहे थे। वहीं वर्ष 2013 में रिकार्ड 22 फीट के बाबा बर्फानी के दर्शन पाकर श्रद्धालु धन्य हो गए थे। हर बार श्रद्धालुओं में इस बात को लेकर उत्साह रहता है कि बाबा का आकार कितना होगा।

टॅग्स :अमरनाथ यात्राजम्मू कश्मीरभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

कारोबारPetrol Diesel Price Today: संडे मॉर्निंग अपडेट हो गए ईंधन के नए दाम, फटाफट करें चेक

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल