अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा में की ‘प्रथम पूजा’
By भाषा | Updated: June 24, 2021 20:36 IST2021-06-24T20:36:41+5:302021-06-24T20:36:41+5:30

अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने पवित्र गुफा में की ‘प्रथम पूजा’
श्रीनगर, 24 जून श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नीतीश्वर कुमार ने बृहस्पतिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा के अवसर पर वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पवित्र गुफा में बाबा अमरनाथ की ‘प्रथम पूजा’ की। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पूजा अर्चना के दौरान हवन भी किया गया। उन्होंने कहा कि बोर्ड हर साल ज्येष्ठ पूर्णिमा पर भवगान शिव की ‘प्रथम पूजा’ का आयोजन करता है ताकि वार्षिक यात्रा शांतिपूर्ण रहे।
कुमार ने कहा कि इस साल कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए अमरनाथ यात्रा रद्द कर दी गई है लेकिन श्राइन बोर्ड रीति रिवाजों के तहत सभी धार्मिक आयोजन कर रहा है। उन्होंने कहा, “भगवान शिव इस कठिन समय में लोगों की शक्ति का स्रोत हैं। उनकी कृपा से हम इस स्वास्थ्य आपदा से उबर जाएंगे और मानव कल्याण के लिए काम करेंगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।