अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया: सूत्र

By भाषा | Updated: September 18, 2021 15:45 IST2021-09-18T15:45:16+5:302021-09-18T15:45:16+5:30

Amarinder Singh has decided to resign as Chief Minister: Sources | अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया: सूत्र

अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला किया: सूत्र

नयी दिल्ली, 18 सितंबर पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने शनिवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला किया है।

मुख्यमंत्री के करीबी सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

सूत्रों ने बताया कि अमरिंदर सिंह शाम करीब साढ़े चार बजे राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

इससे पहले, अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से बात की और बार-बार हो रहे ‘अपमान’ को लेकर नाराजगी एवं नाखुशी जताई।

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री ने अपने समर्थक विधायकों के साथ बैठक में इस्तीफा देने के बारे में फैसला किया।

कांग्रेस आलाकमान के निर्देश पर शनिवार शाम पांच बजे पार्टी के विधायक दल की बैठक बुलाई गई है।

पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Amarinder Singh has decided to resign as Chief Minister: Sources

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे