Paris Olympics 2024: अमन सहरावत 57 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे, 10-0 से मैसेडोनिया के व्लादिमीर को हराया

By आकाश चौरसिया | Updated: August 8, 2024 16:40 IST2024-08-08T16:16:49+5:302024-08-08T16:40:11+5:30

Paris Olympics 2024: कुश्ती में भारत के अमन सहरावत सेमीफाइनल में पहुंचे, 10-0 से व्लादिमीर एगोरेव को हराया दिया है। इसी के साथ वो क्वार्टर फाइनल मैच जीतने में सफल रहें।

Aman Sehrawat reached semi-finals of 57 kg wrestling defeated Vladimir of Macedonia 10-0 | Paris Olympics 2024: अमन सहरावत 57 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल में पहुंचे, 10-0 से मैसेडोनिया के व्लादिमीर को हराया

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsअमन सहरावत पेरिस ओलंपिक के सेमीफाइनल में पहुंचे उन्होंने मैसेडोनिया के प्लेयर को धूल चटाया व्लादिमीर एगोरेव को क्वार्टर फाइनल मैच में 10-0 से हराया

Paris Olympics 2024: फ्रीस्टाइल रेस्टलींग के सेमीफाइनल में अमन सहरावत सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने उत्तरी मैसेडोनिया के व्लादिमीर एगोरेव को 10-0 से आसान जीत के साथ पुरुषों के 57 किलोग्राम के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। गौरतलब है कि आज रात में सेमीफाइनल मुकाबला होने जा रहा है। 

21 वर्षीय अमन एशियन चैंपियनशिप में गोल्ड जीत चुके हैं और इस बार पेरिस ओलंपिक के पुरुष वर्ग में खेलने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। हालांकि, उन्होंने आगे बढ़ते हुए विरोधी पर आक्रमक तरीके से हमला किया और अपनी जीत सुनिश्चित की। गौरतलब है कि 29 वर्षीय यूरियन चैंपियन खिलाड़ी के पांव लॉक करके उन्हें 10-0 से मात दे दी है। 

Web Title: Aman Sehrawat reached semi-finals of 57 kg wrestling defeated Vladimir of Macedonia 10-0

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे