हल्द्वानी से मिर्थि की ओर जा रहा आइटीबीपी की बस खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो गया। बस के खाई में गिरते ही एक जवानों की ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएनआई एजेंसी के मुताबिक बस हल्द्वानी से मिर्थि की तरफ जा रही थी कि अचानक थाल में बेरिंग मोटर मार्ग पर अनियंत्रित होने की वजह से खाई में जा गिरी। इससे बड़ा हादसा हो गया।
हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया और खाई से शवों का निकालने का काम शुरू किया।