मंदिर निर्माण के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को जम्मू में 62 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

By भाषा | Updated: April 4, 2021 18:21 IST2021-04-04T18:21:05+5:302021-04-04T18:21:05+5:30

Allotment of 62 acres of land in Jammu to Tirumala Tirupati Devasthanam approved for temple construction | मंदिर निर्माण के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को जम्मू में 62 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

मंदिर निर्माण के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को जम्मू में 62 एकड़ भूमि आवंटन को मंजूरी

जम्मू, चार अप्रैल जम्मू एवं कश्मीर प्रशासनिक परिषद ने मंदिर निर्माण के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को जम्मू के मजीन गांव में 62.02 एकड़ भूमि आवंटित करने को मंजूरी प्रदान की है जोकि आंध्र प्रदेश के तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर का संचालन करता है।

उप राज्यपाल की अध्यक्षता वाली परिषद ने बृहस्पतिवार को श्रीनगर-पठानकोट राजमार्ग के पास सिधरा बाईपास पर मंदिर एवं इससे संबंधित अवसंरचना निर्माण के लिए तिरुमला तिरुपति देवस्थानम को 40 वर्ष के पट्टे पर भूमि आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की।

राजस्व विभाग के प्रधान सचिव शालीन काबरा की ओर से इस बाबत जारी आदेश में कहा गया कि प्रतिवर्ष 10 रुपये प्रति कनाल के किराया भुगतान के हिसाब से भूमि आवंटन को मंजूरी दी गई। साथ ही शर्त रहेगी कि भूमि का उपयोग केवल उसी उद्देश्य के लिए किया जा सकेगा, जिसके लिए आवंटन किया गया है।

प्रस्ताव को मंजूरी देने के दौरान जम्मू एवं कश्मीर प्रशासन ने कहा कि भविष्य में इसके परिसर में शैक्षणिक एवं मेडिकल सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी।

एक सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि मंदिर निर्माण से जम्मू में श्रद्धालु पर्यटकों की संख्या में इजाफा होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Allotment of 62 acres of land in Jammu to Tirumala Tirupati Devasthanam approved for temple construction

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे