पुणे, 24 जनवरी कथित माओवादी कंचन नानावाड़े की लंबी बीमारी के बाद रविवार को यहां एक सरकारी अस्पताल में मृत्यु हो गई। यरवडा केन्द्रीय कारागार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
महाराष्ट्र के आतंकवाद रोधी दस्ते ने 2014 में उसे गिरफ्तार किया था।
नानावाड़े माओवादी अरुण भेलके की पत्नी थी जो फिलहाल जांच यरवडा जिले में बंद है।
यरवडा केन्द्रीय कारागार के अधीक्षक यू टी पवार ने कहा, ''नानावाड़े लंबे समय से हृदय संबंध रोग से पीड़ित थी। उसने ब्रेन ट्यूमर के बारे में पता चलने के बाद सर्जरी भी कराई थी। आज सैसून जनरल अस्पताल में उसकी मृत्यु हो गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।