जवाहरलाल नेहरू के पैतृक आवास आनंद भवन को 4.35 करोड़ रुपये का नोटिस, नहीं जमा कराया हाउस टैक्स

By भाषा | Updated: November 20, 2019 17:42 IST2019-11-20T17:42:01+5:302019-11-20T17:42:01+5:30

प्रयागराजः आनंद भवन के अधिकारी कर में रियायत चाह रहे थे लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह किस आधार पर रियायत चाहते हैं तो वह इसका जवाब नहीं दे सके।

Allahabad civic body slaps Rs 4.35 crore house tax notice on Nehru's ancestral house | जवाहरलाल नेहरू के पैतृक आवास आनंद भवन को 4.35 करोड़ रुपये का नोटिस, नहीं जमा कराया हाउस टैक्स

File Photo

Highlightsप्रयागराज नगर निगम ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पैतृक आवास आनंद भवन को गृह कर जमा नहीं करने पर नोटिस दिया है।प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को बताया, ''चार करोड़ 35 लाख रूपये का गृह कर जमा करने का नोटिस आनंद भवन को भेजा गया है।’’ 

प्रयागराज नगर निगम ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के पैतृक आवास आनंद भवन को गृह कर जमा नहीं करने पर नोटिस दिया है। प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने बुधवार को बताया, ''चार करोड़ 35 लाख रूपये का गृह कर जमा करने का नोटिस आनंद भवन को भेजा गया है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘यह एक पुरातत्व भवन के रूप में पंजीकृत है और इसका कर जमा नहीं किया गया है। आनंद भवन के अधिकारियों ने यह भी दावा किया कि इस भवन को पुरातत्व भवन के रूप में सरकार को सौंपा जा चुका है, इस बारे में उनसे कागज मांगे गये, लेकिन वे कागज भी उपलब्ध नहीं करा सके।'' 

उन्होंने बताया कि आनंद भवन के अधिकारी कर में रियायत चाह रहे थे लेकिन जब उनसे पूछा गया कि वह किस आधार पर रियायत चाहते हैं तो वह इसका जवाब नहीं दे सके। वहां के अधिकारी कहते हैं कि यह भवन व्यावसायिक नहीं है लेकिन जब इंदिरा गांधी की जयंती मनायी जाती है तो आने वालो लोगों से पचास रूपये का टिकट लिया जाता है। 

इसके अलावा संग्राहलय का टिकट भी लिया जाता है। अगर आपने भवन को सरकार को पुरातत्व के तौर पर सौंप दिया है तो फिर इस पर सरकार का नियंत्रण होना चाहिए। 

महापौर ने कांग्रेस का नाम लिए बिना कहा, ''आपका अभी भी भवन पर पूरी तरह से कब्जा है, आपके ही ताले हैं। जब सोनिया जी या गांधी परिवार का कोई शख्स आता है तो ताले तुरंत खुल जाते हैं।'' उन्होंने बताया कि नोटिस सात से 10 दिन पहले भेजा गया था। 1990 तक वे 600 रूपये टैक्स देते थे, लेकिन 1990 के बाद से वह भी नहीं दिया गया है।

Web Title: Allahabad civic body slaps Rs 4.35 crore house tax notice on Nehru's ancestral house

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे