भूपेश बघेल के स्थान पर मोहन मरकाम छत्तीसगढ़ पीसीसी अध्यक्ष नियुक्त, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लगाई मुहर
By भाषा | Updated: June 28, 2019 15:40 IST2019-06-28T15:40:54+5:302019-06-28T15:40:54+5:30
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के स्थान पर मरकाम की नियुक्ति की है।

बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यहां मुलाकात की थी और नए पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की थी।
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोहन मरकाम को प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भूपेश बघेल के स्थान पर मरकाम की नियुक्ति की है।
Congress President Rahul Gandhi appoints Mohan Markam as the President of Chhattisgarh Pradesh Congress Committee with immediate effect. pic.twitter.com/vApeCGPILN
— ANI (@ANI) June 28, 2019
गौरतलब है कि पिछले साल के आखिर में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई थी जिसके बाद पीसीसी अध्यक्ष बघेल मुख्यमंत्री बने थे। इसके बाद से वह पीसीसी अध्यक्ष की भी भूमिका निभा रहे थे। हाल ही में बघेल ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से यहां मुलाकात की थी और नए पीसीसी अध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर चर्चा की थी।