मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त कोविड देखभाल केन्द्र : धर्मेन्द्र प्रधान

By भाषा | Updated: May 9, 2021 22:24 IST2021-05-09T22:24:34+5:302021-05-09T22:24:34+5:30

All-equipped Kovid care centers will be started in Mandla, Dindori, Balaghat, Seoni and Narsinghpur: Dharmendra Pradhan | मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त कोविड देखभाल केन्द्र : धर्मेन्द्र प्रधान

मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में प्रारंभ होंगे सर्वसुविधायुक्त कोविड देखभाल केन्द्र : धर्मेन्द्र प्रधान

भोपाल, नौ मई केन्द्रीय इस्पात, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रविवार को कहा कि मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (मोइल) कंपनी के माध्यम से मध्य प्रदेश के पांच जिलों मंडला, डिंडोरी, बालाघाट, सिवनी एवं नरसिंहपुर में सर्वसुविधायुक्त कोविड देखभाल केन्द्र बनाए जाएंगे, जिनमें ऑक्सीजन लाइन एवं ऑक्सीजन सांद्रक के साथ वेंटीलेटर की भी सुविधा होगी।

उन्होंने कहा कि साथ ही मध्य प्रदेश में 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र लगाए जाएंगे और प्रदेश को अतिरिक्त क्रायोजेनिक ऑक्सीजन टैंकर भी प्रदान किए जाएंगे।

प्रधान ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ रविवार को यहां मंत्रालय से वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से संबंधित अधिकारियों से चर्चा करते हुए यह बात कही।

प्रधान ने कहा, ‘‘मंडला जिले में 100 बिस्तरों वाला, बालाघाट में 100, डिंडोरी में 50, सिवनी में 60 तथा नरसिंहपुर में 40 बिस्तरों वाला कोविड देखभाल केन्द्र बनाया जा रहा है, जिन पर ऑक्सीजन लाइन की सुविधा के अलावा हर बिस्तर पर अधिक क्षमता के ऑक्सीजन सांद्रक भी लगाए जाएंगे। साथ ही कुल 50 वेंटीलेटर भी लगाए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘प्रदेश के बीना में बॉटलिंग प्लांट भी शुरू किया जाएगा, जो प्रतिदिन 25 मीट्रिक टन ऑक्सीजन सिलेंडर में भरेगा। बीना में ऑक्सीजन की उपलब्धता के लिए 91-91 मीट्रिक टन के दो ऑक्सीजन प्लांट की टेस्टिंग व कमीशनिंग हो गई है।’’

इस अवसर पर मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जून माह तक प्रदेश में 11 पी.एस.ए. ऑक्सीजन प्लांट प्रारंभ हो जाएंगे। इस पर केन्द्रीय मंत्री प्रधान ने कहा कि इनमें से कुछ प्लांट मई में ही पूर्ण करवाए जाएंगे। ये प्लांट देवास, धार, मंडला, होशंगाबाद, पन्ना, दमोह, छतरपुर, सीधी, भिंड, राजगढ़ एवं शाजापुर में लगाए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: All-equipped Kovid care centers will be started in Mandla, Dindori, Balaghat, Seoni and Narsinghpur: Dharmendra Pradhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे