अलीगढ़ : ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के जांच के आदेश

By भाषा | Updated: May 7, 2021 14:47 IST2021-05-07T14:47:18+5:302021-05-07T14:47:18+5:30

Aligarh: Order for investigation of black marketing of oxygen cylinders | अलीगढ़ : ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के जांच के आदेश

अलीगढ़ : ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी के जांच के आदेश

अलीगढ़ (उप्र) सात मई जिले में ऑक्सीजन सिलेंडर की कालाबाजारी की शिकायत पर मुख्य विकास अधिकारी ने उप जिलाधिकारी(एसडीएम) को मामले की जांच के आदेश दिये हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवई करने को भी कहा है।

मुख्य विकास अधिकारी और कार्यवाहक जिलाधिकारी अंकित खंडेलवाल ने उप जिलाधिकारी रंजीत सिंह को तीन दिन में जांच पूरी कर रिपोर्ट देने को कहा है।

यह मामला बृहस्पतिवार को तब प्रकाश में आया जब कासिमपुर में स्थित ऑक्सीजन संयंत्र की डॉ. आस्था अग्रवाल ने हरदीगंग पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई कि तीन लोग संयंत्र प्रबंधन पर ऑक्सीजन की कालाबाजारी के लिये दबाव बना रहे है जिनमें एक कलेक्ट्रेट (जिलाधिकारी कार्यालय) का कर्मचारी भी है।

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन सप्ताह से शहर में ऑक्सीजन की किल्लत बनी हुई है।

भारतीय जनता पार्टी के सांसद सतीश गौतम ने पत्रकारों को बताया कि जिले के सभी अस्पतालों और घर में रहकर इलाज कराने वाले रोगियों के लिये ऑक्सीजन के पर्याप्त इंतजाम कर लिये गये हैं।

भाजपा के विधानपरिषद सदस्य मानवेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को कासिमपुर स्थित ऑक्सीजन संयंत्र का दौरा करने के बाद पत्रकारों से कहा कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Aligarh: Order for investigation of black marketing of oxygen cylinders

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे